दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 11 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा परिवर्तन यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल से ही विभिन्न यात्राओं का आगाज दंतेवाड़ा से होता था। इसी कड़ी में सत्ता परिवर्तन यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के शिरकत करने की जानकारी दी गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही जनसभा भी आयोजित की जाएगी।
दंतेवाड़ा के हाईस्कूल मैदान में परिवर्तन यात्रा की तैयारी जारी है। कार्यकर्ता जोर - शोर से कार्य में जुटे हुए हैं। जिससे तैयारी को अंतिम रूप दिया जा सके। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे बारिश से यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।