गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। नवापारा में पुराने रंजिश को लेकर दो भाईयों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। युवक की हालत गंभीर है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया है।
पुलिस ने मामले में दो अरोपी भाईयों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नवापारा सतनामी मोहल्ले के रहने वाले टोमन राय सोमवार को खाना खाने के बाद रात 11 बजे मोहल्ले के पास टहल रहा था। तभी मोहल्ले के ही दो युवक नंदकिशोर पिता महेश टंडन और टकेश्वर पिता महेश टंडन पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढऩे के बाद नंदकिशोर और टकेश्वर ने टोमन पर चाकू से प्राणघात हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
हमले से टोमन लहुलूहान हो गया और चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर टोमन का बड़ा भाई सुंदरलाल तुरंत पहुंचा और उपचार हेतु नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल टोमन को रायपुर रिफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की शिकायत सुंदर ने पुलिस से की। शिकायत के आधार पर नवापारा टीआई आशीष राजपूत के द्वारा टीम बनाकर दोनों आरोपी की खोजबीन की गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद दोनों आरोपी नंदकिशोर और टकेश्वर के खिलाफ धारा 307 और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है।