बस्तर

तेज रफ्तार कार की चपेट में 2 मवेशियों की मौत, 3 ग्रामीण गंभीर
12-Sep-2023 8:42 PM
तेज रफ्तार कार की चपेट में 2 मवेशियों की मौत, 3 ग्रामीण गंभीर

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को ले गई अस्पताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 सितंबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले जोबा के पास बड़ी उसरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने 2 मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस हादसे में जहां दोनों मवेशियों की मौत हो गई, वहीं इन मवेशियों को ले जा रहे 3 ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा और जाम खुलवाया।

कोंडागांव थाना प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि ग्रामीण गाय बैलों को लेकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मवेशियों और उन मवेशियों को ले जा रहे ग्रामीण को ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही दोनों गायों की मौत हो गई, वहीं उन मवेशियों को ले जा रहे तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोण्डागांव पुलिस पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही जाम हो चुके सडक़ को खुलवाया।


अन्य पोस्ट