बस्तर

घर से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद
12-Sep-2023 9:06 PM
घर से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद

   एक गिरफ्तार, एक फरार   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 12 सितंबर।
बीती रात आबकारी विभाग ने जिले के ग्राम जैबेल के एक घर से अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब एमपी की बताई गई है। इस मामले में आबकारी विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है।

 आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डुरकाठोगा छिन्दगांव के ग्राम जैबेल के एक घर में एक व्यक्ति ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के लिए छुपा रखा है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आबकारी विभाग की एक टीम को जैबेल के लिए रवाना किया गया।

 टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए गांव में रहने वाले राम बघेल के घर में छापा मारा। टीम ने छापा मारते ही घर की तलाशी ली। इसी दौरान टीम ने रसोई घर में छुपा कर रखा 80 बक्सा (4 हजार गोआ ब्रांड के पौवे) अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब एमपी की बताई गई है।
टीम की कड़ी पूछताछ में आरोपी राम बघेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके साथ ही आरोपी ने टीम को बताया कि गांव के ही रहने वाले आकाश ने ही अपने कुछ साथियों के साथ यह अवैध अंग्रेजी को उसके घर में रखने के लिए कहा था। 

आबकारी विभाग की टीम की गांव में पहुंचने की भनक लगते ही आकाश मौके से फरार हो गया। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क), 34 (2), 36, 59 (क) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इधर टीम फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news