गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। विगत दिनों राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज के सभागार में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘‘वतन की उड़ान’’ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को एवं देश भर के विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नवापारा के पं. ब्रह्मदत्त शर्मा भी मंच से सम्मानित हुए। राज्यसभा के सांसद पद्मभूषण धर्माधिकारी वीरेन्द्र हेगड़े, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र एवं परम पूज्य आचार्य विद्यासागर लिखित ‘‘मूक माटी’’ पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय, स्वामी नर्मदानंदजी (अमरकंटक) उज्ज्वल पाटनी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। ब्रह्मदत्त शर्मा के सम्मानित होने पर डॉ राजेंद्र गदिया, संजय शैलेष सिंघई, रमेश चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, आरबी शर्मा सर सहित मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है।