रायगढ़

अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार
13-Sep-2023 4:42 PM
अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 सितंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्टों में लगातार औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजय महादेवा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना तमनार स्टाफ द्वारा कार्रवाई जारी है।

थाना प्रभारी तमनार आर्शीवाद रहटगांवकर को अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट उड़ीसा, हमीरपुर में आबकारी विभाग घरघोड़ा के उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार व स्टाफ से चेकिंग के दौरान सूचना मिली की मुख्य मार्ग में चेकिंग होने की सूचना पाकर कुछ शराब तस्कर ग्राम भगोरा की ओर से अवैध शराब ले जा रहे है जिस पर पुलिस स्टाफ  तथा आबकारी स्टाफ द्वारा भगोरा मार्ग की घेराबंदी की गई जहां 3 व्यक्ति अपने मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 13 डब्लू 2305 में शराब परिवहन करते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ 100 लीटर को बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताये पहले से ही उनके एक साथी को स्टाफ द्वारा पकड़ा गया जिनके पास 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखी थी जो बारी-बारी लेकर आये थे तीनों आरोपी के कब्जे से जुमला 300 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं मो.सा.जुमला मशरूका 90 हजार रूपये को जब्त किया गया है। 

पुलिस थाना तमनार द्वारा अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी हर्ष मिश्रा अलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ उ.प्र. वेद मिश्रा अलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ उ.प्र.रूपेश सिंह चौहान इंदिरानगर तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news