बलौदा बाजार

उगाही के आरोप में दो आरक्षक लाइन अटैच
13-Sep-2023 5:57 PM
उगाही के आरोप में दो आरक्षक लाइन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 सितंबर।
कसडोल थाना क्षेत्र में दो आरक्षकों पर उगाही की शिकायत पीडि़तों ने एसएसपी से की। जिसे गंभीरता से लेते हुए दोनों को लाइन अटैच किया व जांच के आदेश दिए।

कसडोल थाने में पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य पर प्रािर्थयों से काम करवाने के एवज में पैसा लेने की शिकायत पीडि़तों ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा से की। एक पीडि़त ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी पर कसडोल पुलिस ने पॉस्को एक्ट सहित धारा 376 की धारा न लगाते हुए आरोपी से लेनदेन कर सामान्य 151 की धारा लगाकर छोड़ दिया।


पीडि़त ने आरक्षक अनुराग कोसरिया पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को तलाशने के एवज में पहले 3000 मांगे। फिर बेटी को लाने के बाद दस हजार मांगे। आरक्षक पर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि वह थाना क्षेत्र में खुद को एसपी का खास बताकर लगातार अवैध उगाही कर रहा था। पूर्व में एक बार बर्खास्त भी हो चुका है। इंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया कि दोनों आरक्षकों ने उसके पुत्र को जेल नहीं भेजने के एवज में पैसे मांगे थे, जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की। एसएसपी के पास हुई शिकायत पर उक्त आरक्षकों के खिलाफ जांच प्रारंभ हो गई है। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व अंवराई के कंसराम ने एसएसपी के पास आरक्षक द्वारा 40 हजार रुपए लेने की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि 20 हजार रुपए नगद और 20 हजार किसी लवन के मोबाइल सेंटर वाले को 20 हजार फोन पे कराए हैं। 

एसएसपी दीपक कुमार झा ने कहा कि आरक्षक अनुराग कोसरिया की पैसे लेने की शिकायत की थी। साथ ही एक अन्य शिकायत मिली है, जिसके आधार पर आरक्षकों को लाइन हाजिर कर एसडीओपी भाटापारा को जांच के लिए कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news