दन्तेवाड़ा

पीजी कॉलेज में उद्यमिता की जानकारी, उद्योग विभाग का आयोजन
14-Sep-2023 2:36 PM
पीजी कॉलेज में उद्यमिता की जानकारी, उद्योग विभाग का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 14 सितंबर । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं में उद्यमिता की प्रवृत्ति विकसित करना हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे युवा अपना रोजगार हासिल कर सकें ।

 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दन्तेवाड़ा में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में दन्तेश्वरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य जे आर हिरकने एवं शिखा सिंह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया दंतेवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के सफलता में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हितग्राही परियोजना का सम्पूर्ण ज्ञान और सकारात्मक सोच के साथ व्यवसाय स्थापना के लिए बैंक से संपर्क करते हैं तो उनको बैंक निश्चित रूप से वित्तीय सहयोग देने को तैयार रहता है।

महाप्रबंधक फिलिप तिग्गा द्वारा योजना में शासन द्वारा दिये जाने वाले सब्सिडी, मार्जिनमनी अनुदान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी वर्ग के हितग्राही को 25 से 35 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता विभाग द्वारा दिये जाने का प्रावधान हैं। सभी श्रेणी के लाभार्थियों के मामले में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत अंशदान लाभार्थियों को वहन करना होगा। शिविर में उद्योग विभाग के महेश कुमार किरणापुरे (सहायक प्रबंधक) ने योजना के माध्यम से स्वरोजगार से जुडक़र बेहतर भविष्य निर्माण करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में स्वयं के द्वारा (ऑनलाइन आवेदन) व कार्यालय के माध्यम से भी स्वरोजगार स्थापना करने हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news