बेमेतरा

दाढ़ी नपं व नवागढ़ नपा के लिए अधिसूचना जारी नहीं, भिंभौरी नपं गठन के मामले में रहा सबसे आगे
14-Sep-2023 3:15 PM
दाढ़ी नपं व नवागढ़ नपा के लिए अधिसूचना जारी नहीं, भिंभौरी नपं गठन के मामले में रहा सबसे आगे

 सीएम ने जिले में चार नए निकायों के गठन की घोषणा की थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 14 सितंबर। सीएम की घोषणा के बाद जिले में चार नगरीय निकायों का गठन किया जाना है। वहीं नवागढ़ नगर पंचायत का उन्नयन कर नगर पालिका का दर्जा दिया जाना है। घोषणा के बाद जिले के संबलपुर, नांदघाट व भिंभौरी को नगर पंचायत बनाए जाने की प्रक्रिया के लिए आधिसूचना जारी किए जाने के बाद गठन अंतिम चरण में है। वहीं दाढ़ी नगर पंचायत व नवागढ़ नगर पालिका के लिए अधिसूचना जारी नहीं हुई है। गठन के मामले में भिंभौरी आगे रहा है, जहां पर शासन द्वारा संबंधित क्षेत्र से दावा आपत्ति मंगाए जाने के बाद निराकरण किया जा चुका है। बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिंभौरी को ही नगर पंचायत बनाया जा रहा है।

जानकारी हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिले में चार नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की। घोषणा के बाद जिले के नवागढ़ विकासखंड में आने वाले ग्राम संबलपुर को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए संबलपुर नगर पंचायत बनाया जा रहा है। इसी तरह नांदघाट ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जा रहा है। दोनों नगर पंचायत के गठन को लेकर अधिसूचना जारी करने की कार्यवाही पूर्ण कर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। आने वाले दिनों में दोनों नगर पंचायत में काम शुरू होगा।

3700 से अधिक आबादी वाला होगा संबलपुर नपं

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संबलपुर नगर पंचायत गठन को लेकर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार संबलपुर नगर पंचायत में तीन गांवों को शामिल किया गया है, जिसमें संबलपुर ग्राम पंचायत, पटना करपा व रमपुरा को समाहित किया गया है। प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल आबादी लगभग 3700 से अधिक होगी। जारी अधिसूचना में नगर पंचायत संबलपुर की सीमा ग्राम पंचायत संबलपुर, ग्राम पटना कापा एवं रामपुर होगी। शासन के संयुक्त सचिव पीएस ध्रुव द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के 21 दिन तक लोगों से गठन को लेकर आपत्ति व सुझाव मांगी गई है। संबंधित व्यक्ति कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

7500 से अधिक जनसंख्या वाला नगर पंचायत होगा नांदघाट

नवागढ़ विकासखंड के नांदघाट को भी ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाते हुए नगरीय क्षेत्र का दर्जा दिया जा रहा है। मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार नगर पंचायत में अलग-अलग पांच गांवों को शामिल किया गया है। इसमें सबसे अधिक आबादी वाले नांदघाट में सेमरिया, आडार, तरपोगी एवं खपरी शामिल हैं।

 इन 5 ग्राम पंचायतों की कुल आबादी 7513 है। अधिसूचना जारी किए जाने के बाद निर्धारित दिनों तक सुझाव व आपत्तियां मंगाई गई है। इसके बाद निराकरण कर नांदघाट नगर पंचायत को अंतिम रूप दिया जाएगा। बताना होगा कि पूर्व में उप तहसील रहे नांदघाट को तहसील बनाया गया है। इसके बाद साल भर के दौरान इस क्षेत्र के लिए दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है।

26 जुलाई को हुआ था भिंभौरी के लिए अधिसूचना का प्रकाशन

26 जुलाई को भिंभौरी के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया गया, जिसमें इस नगर पंचायत में ग्राम गब्दा व पिरदा द्वारा 31 जुलाई को कलक्टर के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई। इसके बाद दोनों गावों को प्रस्तावित नगर पंचायत में शामिल न करते हुए भिंभौरी को नगर पंचायत बनाया गया है। इसके आलावा भिंभौरी ग्राम पंचायत की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार 3 बिन्दु में प्रस्ताव तैयार कर दीगर गांवों को नगर पंचायत में शामिल नहीं करने की मंशा प्रशासन के समक्ष जाहिर की गई, जिसके बाद ग्रामीणों के मत से सहमत होते हुए नगर पंचायत भिंभौरी के लिए प्रतिवेदन तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया गया।

अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपाई ने बताया कि भिंभौरी का निराकरण कर प्रस्ताव भेजा गया है। संबलपुर व नांदघाट के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जो प्रकिया में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news