महासमुन्द

महासमुंद,14 सितंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डॉ.अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ मालती तिवारी के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा एवं राजेश्वरी सोनी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महासमुंद नगर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पोस्टर बनाकर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को संदेश दिया।
मतदान कार्य संपन्न किए जाने संबंधी मॉडल बनाकर महाविद्यालय के समस्त छात्र.छात्राओं को जागरूक किया गया और मतदान संकल्प तीन रंगों में लिखकर जागरूकता हेतु प्रेषित किया गया। मतदान जागरूकता हेतु मतदान केंद्र का मॉडल बनाकर प्रस्तुति कुमारी मनीषा सोनी बीकॉम द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ऋतु दीवान, प्रिया साहू,ऐश्वर्या जैन, लिलेश साहू, हिमांशु तिवारी,चंद्रहास साहू,उर्मिला साहू,अभय श्रीवास की सहभागिता में महाविद्यालय परिवार द्वारा तैयार मतदान मॉडल की खूब प्रशंसा की हुई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।