बलौदा बाजार

मौत के बाद भी आखिरी मंजिल तक पहुंचने संघर्ष
14-Sep-2023 6:59 PM
मौत के बाद भी आखिरी मंजिल तक पहुंचने संघर्ष

लबालब नाले को पार कर अंतिम संस्कार, वीडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14  सितंबर। कसडोल विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खपराडीह के ग्रामीणों को मौत के बाद भी अपनी आखिरी मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

दरअसल, कसडोल विकासखण्ड के ग्राम खपराडीह में मुक्तिधाम जाने के लिए लोगों को नाला पार करना पड़ता है। समस्या तब और बढ़ जाती है जब नाले में पांच से छह फीट पानी भरा होता है। शव को ले जाते कुछ लोगों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। समस्या के बारे में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को बार-बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन इनकी समस्या का हल नहीं निकल पाया है।

ये गांव वर्तमान में कसडोल और बिलाईगढ़ विधानसभा के बीच में आता है, जहां से दो-दो संसदीय सचिव भी आते हैं। इसके अलावा ये जांजगीर से भाजपा के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले का भी क्षेत्र है। इतने जनप्रतिनिधि यहां से आते हैं, लेकिन लगता है कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से इनका कोई लेना-देना ही नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय वादे किए जाते हैं, लेकिन उसके बाद हमारी स्थिति जस की तस रह जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news