महासमुन्द

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
14-Sep-2023 7:04 PM
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 14 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कल जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। बैठक में श्री मलिक ने कहा कि जिले में राजनीतिक दलों के सुझाव पर प्रस्तावित मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण किए गए हैं। जिनकी कॉपी निर्वाचन शाखा द्वारा उन्हें दी गयी। साथ ही निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियां के लिए भी दर निर्धारण के संबंध में चर्चा हुई। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वस्तुओं और सामग्रियों की दर सहित सूची की जानकारी दी गई। जिस पर राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों ने रायशुमारी कर जानकारी देने की बात कही।

कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी दल को दर निर्धारण में आपत्ति है तो उसे सर्वसम्मति से बदला जा सकता है। इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आदर्श आचार संहिता पालन के संबंध में प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया जिस पर कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सहमति दी।

इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन और स्थानांतरण के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी दलों से आग्रह किया कि वह अभी से प्रचार सामग्री व दीवार लेखन को मिटाना प्रारंभ कर दें ताकि आचार संहिता लगते ही ज्यादा दिक्कत न हो। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों को बताया कि इस बार 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेब कास्टिंग के जरिए लाइव टेलीकास्ट होगा जिसके लिए उन्होंने मतदान केन्द्रों की जानकारी भी ली।

उन्होंने निर्वाचन सम्बन्धी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के ऐतराम साहू, आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र चंद्राकर एवं अभिषेक जैन, बहुजन समाज पार्टी के डॉ आनंद नवरत्न, संतोष वर्मा, सीपीएम के चंद्रशेखर सिंह एवं मास्टर ट्रेनर तथा निर्वाचन शाखा के कर्मचारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news