महासमुन्द

बागबाहरा में बने कृष्ण कुंज का लोकार्पण
14-Sep-2023 7:04 PM
 बागबाहरा में बने कृष्ण कुंज का लोकार्पण

संसदीय सचिव ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 14 सितंबर। बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राज्य सरकार की माहिती योजना के तहत बने कृष्ण कुंज का लोकार्पण कार्यक्रम आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बागबाहरा की अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर  महेंद्र चंद्राकर , उषा पटेल, बसंता ठाकुर, तेजन चंद्राकर,  भूपेंद्र सिंह ठाकुर रवि निषाद , संतोष पटेल, ताम्रध्वज बघेल, पार्षद रामकुमार अंजन ठाकुर , जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीएफओ पंकज राजपूत विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री कृष्ण ओम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात राजकीय गीत का गायन किया गया।

इस दौरान उपस्थित अतिथियों में रूप से महेंद्र चंद्राकर उषा पटेल एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीएफओ पंकज राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। साथ ही साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित अतिथियों के कार्यक्रमों से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया वहीं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के द्वारा बरगद का पौधा लगाया गया।

नवग्रह वाटिका कृष्ण कुंज के प्रमुख आकर्षण का केंद्र

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने राज्य सरकार की माहिती योजना के तहत बने हुए कृष्ण कुंज की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि बागबाहरा में बना हुआ यह कृष्णाकुंज जहां एक ओर शहरी पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने का उत्कृष्ट प्रयास है वही यहां बनी हुई नवग्रह वाटिका के चलते जन सामान्य को भी इस स्थल से जोडऩे का प्रयास किया गया है।

श्री यादव ने बताया कि नवग्रह वाटिका के चलते जन सामान्य यहां पूरी आस्था के साथ जुड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण की सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा भी बनेगा, और जिसके चलते पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के दौरान लगाए गए पौधों की सहज ही देखभाल संभव हो पाएगी। दौरान संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी सरकार भी जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गा सागर, मनोहर सिंह ठाकुर हबेलाल यादव मंता यादव शहजान पाशा भुवन साहू अजय ठाकुर सविता गोस्वामी संतोष यादव , देवेश साहू गोलू जैन चंदूलाल साहू ओम प्रकाश चक्रधारी रेंजर विकास चंद्राकर रेखराज बाघ हरिशंकर यादव सेवाराम साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी गण तथा नगर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक गण एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news