महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 14 सितंबर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के रायपुर प्रादेशिक कार्यालय द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल विषयक तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका राय तथा स्थानीय गणमान्य जन लखबीर छाबड़ा, मदन देवांगन, प्रेम साहू और बालेश्वर पटेल उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात प्रदर्शनी अधिकारी शैलेष फाये ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बागबाहरा स्थित टाउन हॉल में 13 से 15 सितंबर 2023 तक आयोजित इस प्रदर्शनी में जन कल्याणकारी योजनाओं पर साठ फोटो लगाए गए हैं। इस प्रदर्शनी में एक खंड विभाजन की विभीषिका पर केंद्रित लगभग पचास दुर्लभ फोटो के पैनलों का है। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों की अवधि में जहां विद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन, रंगोली, चित्रकला और भाषण स्पर्धाएं कराई जाएंगी, वहीं विभागीय कलाकारों का दल हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से पधारे विधायक अंबिका राय ने कहा कि देश में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं सडक़ परियोजनाओं से देश में तेज गति से विकास हो रहा है।
सांसद चुन्नीलाल साहू ने विभाजन की विभीषिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी के साथ देश विभाजन की जिस त्रासदी से गुजरा है वह बहुत भयावह है। उन्होंने विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए जी-20 सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना फलीभूत होने का समय आ गया है।
कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के तीस विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन स्थल पर भारत डाक विभाग और विहान द्वारा अपनी सेवाओं और उत्पाद के स्टाल लगाएं हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण मास के तहत पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई है तथा जय मां लक्ष्मी स्व सहायता समूह ने भी अपने खाद्य उत्पादों का स्टाल लगाया है।