रायगढ़

भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ी परेशानी, ग्रामीणों में आक्रोश
14-Sep-2023 7:56 PM
भारी वाहनों के आवागमन से बढ़ी  परेशानी, ग्रामीणों में आक्रोश

 वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 सितंबर। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धारा भाटा हमीरपुर ओडिशा बॉर्डर रोड में भारी मात्रा में बेलगाम भारी वाहन बेधडक़ दौड़ रहे हैं, जिसके कारण इस मार्ग पर हमेशा दुर्घटनाएं घटित हो रही है। स्थानीय प्रशासन, पक्ष-विपक्ष के लचर कुसंगति से फल-फूल रहे प्राईवेट निजी वाहनों के मालिक क्षेत्रवासियों की गति नियंत्रण संबंधी मांग को लगातार अनदेखा कर रहे हैं जिसके कारण अंचल के ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है।

उल्लेखनीय रहे कि धौंराभांठा हमीरपुर गुरुजी रोड की आज से 16 वर्ष पूर्व 18 फरवरी 2007 एवं 8 मई 2007 को क्षेत्र के धरना देखकर क्षेत्र के शिक्षाविद एवं समाज सेवी एस.पी. गुप्ता ने उस समय प्रथम बार रोड बनवाया था। जब इस कच्ची सडक़ की हालत बद् से बद्तर जर्जर हो चुकी थी, इस सडक़ पर स्कूल जाने वाले 1000 से भी अधिक विद्यार्थी बच्चों को स्कूल पहुंचना दुर्गम हो गया था।

बच्चे एवं शिक्षक फरवरी माह में ही कीचड़ में फंस रहे थे। 20 से अधिक बच्चे हाई स्कूल धौंराभांठा में टीसी लेने हेतु आवेदन कर चुके थे। बच्चों के उक्त शैक्षणिक समस्या को देखते हुए एस.पी. गुप्ता ने क्षेत्र के पालकों,समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के सहयोग से 18 फरवरी 2007 को धौंराभांठा जय स्तंभ चौक में धरना दिया। 

क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने धरना को खुला समर्थन दिया एवं धरना स्थल पर ही शाम को एक करोड़ 17 लाख की स्वीकृति मिली सडक़ निर्माण तत्काल हुआ एवं इस सडक़ की डामरीकरण हेतु 8 में 2007 को पुनरू गुप्ता के नेतृत्व में वही जयस्तंभ चौक धौंराभांठा में धरना दिया गया,धरना स्थल पर ही पुन: एक करोड़ 17 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई एवं डामरीकरण कार्य जल्दी पूरा हो गया। 

एक माह में दो छात्र हो चुके हैं काल कलवित
आज वहीं सडक़ उन्हीं बच्चों एवं आम नागरिकों के लिए खतरा बन चुका है। सडक़ों पर डम्पर, ट्रेलर वाहनों के रात-दिन चलने से धूल-धुआं, ध्वनि प्रदूषण से क्षेत्र दहशत में है वही आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लोग बेमौत मर रहे हैं। 

इसी एक ही महीने में एक विद्यार्थी सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन एवं स्थानीय सरपंच धौंराभांठा, खुरूषलेंगा से आग्रह की डम्पर एवं भारी वाहनों की धीमी गति चलने हेतु विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाने हेतु अपील की गई है। अन्यथा अन्य स्रोतों से बोर्ड लगाई जाएगी।

ग्रामीणों के लगातार आवागमन से रोज लगता है जाम
क्षेत्र के लोग उस समय तत्काल सडक़ के बनने से बहुत खुश थे इतने खुश थे कि इस सडक़ का नाम ही गुरु जी रोड रख दिया गया। इस रोड पर पिछले 12सितंबर की रात बार्डर की ओर से कोयला लोड लेकर जा रही ट्रेलर वाहन ने शारदा मंदिर के ढलान पर पिछे से आगे में चल रही ट्रेलर वाहन को ठोकर मार दिया, जिससे उसी गाड़ी आगे की हिस्सा कबाड़ बनकर रोड़ के बीचोंबीच खड़ा हो गया, जिससे रात्रि में चलने वाले दो ट्रेलर वाहन आगे निकलने की कोशिश में खड़ी वाहन के आजूबाजू फंस गए, जिससे पूरी तरह रोड़ दोनों ओर से जाम लग गया। जिससे सुबह स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल लाने ले जाने वाले बसों को अवरोध का सामना करना पड़ा है। इस रोड पर हर दिन इस तरह कहीं न कहीं ट्रेलर वाहन की फंसने से आवागमन में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक दिन जनता भडक़ी और इसका खामियाजा शासन-प्रशासन को चुकाना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news