रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 सितंबर। भारतीय स्टेट बैंक में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा लैलूंगा की शाखा प्रबंधक मनोज कुमार गढ़तिया 12 सितंबर को थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 सितंबर को हर रोज की भांति शाम 5.30 बजे बैंक बंद कर बैंक में गार्ड को छोडक़र सभी कर्मचारी अधिकारी अपने-अपने घर चले गए। रात्रि करीब 11.30 बजे बैंक के गार्ड ऋतु ने मोबाइल से सूचना दिया कि बैंक के पीछे दीवाल में कुछ तोडफ़ोड़ करने की आवाज आ रही है। सूचना पाकर बैंक प्रबंधक द्वारा तत्काल बैंक के पास पहुंचने एवं गार्ड के साथ बैंक के पीछे दीवार की तरफ जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैंक में चोरी करने की नीयत से पीछे दीवार में सेंधमार कर अंदर प्रवेश करने के लिए छेद बना रहा था, जो बैंक मैनेजर लोग को देखकर मौके से फरार हो गए घटना के संबंध में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर अपराध पंजीवाद कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी को पूछताछ करने पर 2- 3 अज्ञात व्यक्तियों की मौके से फरार होने की बात बताई गई। पुलिस पतासाजी के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में लैलूंगा पत्थलगांव रोड पर संदेहास्पद अवस्था में घूमते हुए मिले जिन्हें पकड़ कर थाना लाकर सख्ती से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिन्होंने अपना नाम उसत दास महंत (22) व शिव शंकर सारथी (21) रायगढ़ का होना बताएं जो अपने एक अन्य साथी राहुल सारथी निवासी फोकटपारा लैलूंगा के साथ मिलकर योजना बनाकर बैंक के पीछे दीवार को लोहे के सब्बल से सेंधमार कर चोरी करने हेतु प्रवेश करने के लिए होल करना बताए।
शंकर सारथी द्वारा 2 वर्ष पूर्व भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगांव में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंधमारी कर 10 लाख चोरी करना भी बताया जिस मामले में 2 साल सजा काट कर वापस आने पश्चात पुन: लैलूंगा एसबीआई में घटना करना स्वीकार किया।
घटना में प्रयुक्त सब्बल को बैंक के पीछे झाड़ी में फेंककर भागना बताएं जिसे मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों द्वारा बताए गए जगह से बरामद किया मामले का एक अन्य आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों को विधि अनुसार गिरफ्तार कर न्यायालय डिमांड पर रवाना किया गया।