गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 सितंबर। आदर्श ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पोला पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक, अध्यक्षता सुधे राम ध्रुव सहायक अध्यापक सुंदरकेरा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैया कंसारी प्रभारी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की गरिमामय उपस्थिति रही। विशेष अतिथि के रूप में श्रवण कुमार साहू, कन्हैया ध्रुव, धरम सिंग ध्रुव, चंद्रकिरण ध्रुव एवं रेवती रमन गिलहरे उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला त्यौहार के अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाये गए चुकी पोरा एवं नदिया बैला का उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर गुरहा चीला चढ़ाकर नंदी को भोग लगाया और अपने स्कूल के बच्चों के मंगल मय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी सहायक शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने कहा कि बच्चों में अपने संस्कृति के प्रति प्रेम भाव जागृत करने एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के उद्देश्य से यह पर्व मनाया गया। आज लड़कियों ने घरघुन्दिया बनाकर चुकी पोरा का खेल खेले तो लडक़ों ने खूब मस्ती करते हुए नदिया बैला दौड़ाए।