बेमेतरा

देश में अब गुजरात मॉडल की नहीं, छग मॉडल की चर्चा-इंद्रदत्त
15-Sep-2023 3:30 PM
देश में अब गुजरात मॉडल की नहीं, छग मॉडल की चर्चा-इंद्रदत्त

हिमाचल प्रदेश के प्रवासी विधायक और पर्यवेक्षक इंदरदत्त लखनपाल ने दिए मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 सितंबर। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यहां सरकार की ओर से किए गए कार्य बेमिसाल है। पहले देश में गुजरात मॉडल की चर्चा होती थी, अब छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में होती है। जिसकी वजह से भूपेश बघेल सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है।

कोरोना काल के बाद भी यहां की सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसकी वजह से सरकार का लौटना तय है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं, युवाओं एवं किसानों के लिए कल्याणकारी कार्य किए हैं। केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैया के बावजूद भी सरकार ने जो कार्य किए हैं। यह उल्लेखनीय है। उक्त बातें बेमेतरा जिला मुख्यालय प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा पर्यवेक्षक एवं प्रवासी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।

इस दौरान बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, जावेद खान, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर प्रदेश संगठन को सौपेंगे के रिपोर्ट

पर्यवेक्षक ने स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा की सक्रियता एवं मिलनसार व्यवहार की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के विधायक के प्रति लोगों में किसी तरह से नाराजगी प्रवास के दौरान देखने को नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन ने उन्हें दुर्ग लोकसभा का पर्यवेक्षक बनाया है। क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं व संगठन के लोगों से बूथ स्तर में जाकर मिलेंगे। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त करने पार्टी संगठन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

गोबर वाली सरकार कहकर उड़ाते थे हंसी, आज कर रहे हैं तारीफ

हिमाचल प्रदेश से आए कांग्रेस विधायक लखनपाल ने कहा कि भाजपा के लोग गोबर वाली सरकार कह कर हंसी उड़ाते थे और तंज कसते थे। अब भाजपा नेता और आरएसएस के लोग इस योजना की सराहना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बनाई गई गोबर खरीदी योजना की नीति चारों ओर तारीफे मिल रही है। जिन लोगों ने तंज कसकर मजाक उड़ाते थे आज उन्हीं के नेता अपने प्रदेश में इस योजना को लागू कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news