बेमेतरा

इस साल अभी 1140 लोगों ने गंवाई अपनी जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 सितंबर। नेशनल हाइवे एक बार फिर खून से लाल हो गया। एनएच पर बेमेतरा सिमगा मार्ग में गत 23 अगस्त से अब तक 4 सडक़ हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। बुुधवार की रात दो मोटर साइकिल के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के दौरान अन्य 2 युवक घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है। हादसे में मृत हुए युवकों की पहचान ग्राम किरीतपुर निवासी तुकेश्वर पाल व लवार निवासी संतुराम चक्रधारी के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार एनएच में सिमगा मार्ग में बुधवार की रात बारिश के दौरान कठिया पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिमगा की ओर से बेमेतरा आ रहे युवक तुकेश्वर पाल ओर बेमेतरा की ओर से आ रहे संतु चक्रधारी को गंभीर चोट पहुंची थी। वहीं संतु के साथ दो पहिया वाहन पर बैठे रवि व उत्तम चक्रधारी घायल हुए थे।
हादसे में घायल हुए चारों व्यक्तियों को 108 वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने तुकेश्वर व संतु की मौत होने की पुष्टि की, जिसके बाद दोनों मृतकों के शव को मरचुरी में रखा गया। घायल हुए रवि व उत्तम को उपचार के बाद रेफर किया गया।
दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था मृतक संतुराम
पुलिस के अनुसार बेमेतरा से सिमगा की ओर जा रहा बाइक चालक संतुराम ग्राम लवार जिला बलौदा बाजार का निवासी था, जो घटना तरीख को बेमेतरा जिले के ग्राम पदुमसरा में परिजन के यहा दशगात्र में शामिल होने आया था। मृतक अपने मोटर सायकल में अपने जीजा रवि व भांचा के साथ वापस लवार जा रहा था कि ग्राम कठिया के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया। वहीं मृतक तुकेश्वर पाल अपने बाइक से सिमगा गया था, जहां से वापस अपने गांव किरीतपुर जा रहा था। मोड़ से पहले हादसे में उसकी मौत हो गई।
जिले में जनवरी से लेकर अगस्त तक सडक़ दुर्घटना में 140 मौत
जिले की सडक़ों में जनवरी 2023 से लेकर अगस्त तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में 140 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है। इस वर्ष जनवरी में 25, फ रवरी में 16, मार्च में 15, अप्रैल में 17, मई में 24, जून में 13, जुलाई में 18 और अगस्त माह में 12 लोगों की मृत्यु हुई है।
बारिश के दौरान सडक़ दुर्घटना में दूसरी मौत
7 दिनों के दौरान नेशनल हाइवे में बारिश के दौरान सडक़ दुर्घटना में मौत होने का दूसरा मामला है। इससे पूर्व 4 सितंबर की रात ग्राम चोरभ_ी के पास अडबंधा निवासी यशवंत साहू पिता गंजानंद साहू उम्र 32 साल को कार चालक ने लपरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
23 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक डीगल भारती की मौत मौके पर हो गई। वहीं एक घायल हुआ। मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
उपचार के दौरान मौत
ग्राम कटिया में बीते 28 अगस्त की रात कुमार बघेल खेत गया था। वह वहां से वापस आ रहा था कि रात में सडक़ पर ज्ञात वहां की ठोकर से बाइक सवार ने मृतक की बाइक को ठोकर मार दी, जिससे रामकुमार घायल हो गया।
उसे शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत होने की जानकारी दी।
सिमगा अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बेमेतरा सिटी कोटवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।