महासमुन्द

छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,15 सितंबर। पूर्व विधायक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ.विमल चोपड़ा ने कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन को राजनीतिक स्टंट बताते हुए कि प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के बाद भी चंद कांग्रेसियों की मौजूदगी से स्पष्ट है कि आंदोलन पूरी तरह असफल रहा। वहीं कई गुटों में बंटी कांग्रेस के नेता नदारद रहे।
डॉ.चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कांग्रेस को जनता की सुविधाओं व हितों से कोई मतलब नहींं है। लिहाजा रेल रोको आंदोलन कर चुनावी स्टंटबाजी की जा रही है। कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालांकि दूसरी ओर महासमुंद में आयोजित रेल रोको आंदोलन पूरी तरह फलाप रहा। चंद कांग्रेसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर गेट से ही वापस चले गए। गिनती के पहुंचे कांग्रेसियों के इस आंदोलन से जनता को कोई सरोकार नहीं था। लिहाजा आमजन इस आंदोलन से दूर ही रहे। पूर्व विधायक डॉ.चोपड़ा ने यह भी कहा कि इस आंदोलन से एक बार फिर से कंाग्रेस की गुटबाजी नजर आई और गुटों में बंटी कांग्रेस के कई नेता नजर नहीं आए।