रायगढ़

स्वच्छता ही सेवा पर हो रहे कार्यक्रम में जरूर हो शामिल-महापौर
15-Sep-2023 8:01 PM
स्वच्छता ही सेवा पर हो रहे कार्यक्रम में जरूर हो शामिल-महापौर

रायगढ़, 15 सितंबर। भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-क्लीनलीनेस ड्राईव इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर के तहत् विभिन्न आयोजन अंतर्गत सफाई,पौधरोपण, क्विज, स्वच्छता केम्पेन आदि  किया जाना हैं। 

वही इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत दिनांक 16 सितंबर दिन शनिवार समय सुबह 8 बजे वार्ड क्र. 21 खर्रा घाट केलो नदी में क्लीनलीनेस ड्राइव एवं सुबह 10 बजे वार्ड क्र. 17 गांधी प्रतिमा एस.पी. कार्यालय मोन्यूमेंट क्लीनलीनेस ड्राइव कार्यक्रम आयोजित है।

निगम आयुक्त  ने बताया कि भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार निगम रायगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-क्लीनलीनेस ड्राईव इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर के तहत् 17 सितंबर को स्वच्छता शपथ 8 बजे नगर निगम कार्यालय में, 19 सितंबर को क्लीनलेस ड्राइव सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन के बाहर, 20 सितंबर क्लीवलीनेस ड्राइव एवं प्लांटेशन सुबह 8 बजे बड़े रामपुर, 22 सितंबर क्लीनली नेस ड्राइव सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 28 पंजीरी प्लांट मणि कंचन केंद्र एवं मरीन ड्राइव पब्लिक शौचालय, 23 सितंबर क्लीवलीनेस ड्राइव सुबह 8 बजे केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड से जोहाल पैलेस चौक, 25 सितंबर स्वच्छता रन सुबह 8 बजे रामलीला मैदान घड़ी चौक कोतवाली रोड सुभाष चौक अग्रसेन चौक सिग्नल चौक चक्रपथ रोड मिनी स्टेडियम एवं स्वच्छता क्विज 4 नगर निगम सभा कक्ष में। 

26 सितंबर सूप आइटम हरा गीला सुखा नीला कैंपेन शाम 6 बजे कमला नेहरू पार्क, 27 सितंबर अल्टरनेटिव ऑफ सूप वार्ड नंबर 19 गैलेक्सी मॉल। 28 सितंबर क्लीवलीनेस ड्राइव प्लॉगिंग और अवेयरनेस एक्टिविटी सुबह 8 बजे सत्ती गुड़ी चौक,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक नगर निगम कार्यालय में किया जाना है।

वही इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत 16 सितंबर शनिवार समय सुबह 8 बजे वार्ड क्र. 21 खर्रा घाट केलो नदी में क्लीनलीनेस ड्राइव एवं सुबह 10 बजे वार्ड क्र. 17 गांधी प्रतिमा एस.पी. कार्यालय मोन्यूमेंट क्लीनलीनेस ड्राइव कार्यक्रम आयोजित है, श्री चन्द्रवंशी ने संमस्त कार्यक्रमो में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा शहरवासियों को शामिल होने अपील की है।

महापौर जानकी अमृत काट्जू ने निगम क्षेत्रान्तर्गत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-क्लीनलीनेस ड्राईव इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 अंतर्गत 16 सितंबर दिन शनिवार समय सुबह 8 बजे वार्ड क्र. 21 खर्रा घाट केलो नदी में क्लीनलीनेस ड्राइव एवं सुबह 10 बजे वार्ड क्र. 17 गांधी प्रतिमा एस.पी. कार्यालय मोन्यूमेंट क्लीनलीनेस ड्राइव कार्यक्रम में संमस्त क्षेत्रवासियों को उपस्थित होकर स्वच्छता के इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने अपील किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news