रायगढ़

उपमुख्यमंत्री भी घंटो फंसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 सितंबर। रायगढ़ जिले में कोड़ातराई हवाई पट्टी पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव कार्यक्रम के बाद इस मार्ग में लगने वाले जाम में ऐसे फंसे कि उन्हें काफी दूर तक पैदल चलकर निकलना पड़ा।
दरअसल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सरकारी गाड़ी जाम में फंसी की फंसी रह गई, जिसके बाद उन्हें अन्य कांग्रेस के वाहन से कार्यक्रताओं और पुलिस ने दूसरी गाड़ी तक पहुंचाया, जिसके बाद वे राजधानी रायपुर रवाना हो गए।
गुरुवार की शाम कोड़ातराई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की वजह इस मार्ग में देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। सभा में आए कई बड़े अधिकारी, नागरिक और पत्रकारों के साथ साथ महिलाएं भी वहीं टीएस इस सडक़ जाम में फंसे रहे। उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को एनटीपीसी के शासकीय कार्यक्रम के बाद वापस राजधानी रायपुर लौटना था, लेकिन यहां लगने वाले जाम में उनका भी वाहन फंसा का फंसा रह गया। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही पहले भारी आंधी तूफान से माहौल बिगड़ते बचा तो मोदी की सभा समाप्त होते ही भारी बारिश से फिर पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया।