बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 15 सितंबर। नगर पंचायत भटगांव में विकास कार्यों की लगातार क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय ने भूमिपूजन का कार्य संपन्न कर रहे हैं। नगर पंचायत भटगांव में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा नगर विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन या पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है।
नगर भटगांव में मूलभूत सुविधाओं से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य तथा जन हितैषी कार्य लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में नगर भटगांव में स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के आहाता (बाउण्ड्री वाल)एवं भव्य स्वागत गेट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे ने करते हुए कहा कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सभी के लिए विकास के कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किसान, मजदूर, युवा सभी के लिये निरन्तर योजनाएं लाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं के कार्य भी तेजी से कराए जा रहे हैं। शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी अब पक्के सडक़ के साथ साथ भव्य भवन देखने को मिल रहे हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय नगर पंचायत भटगांव के नगर उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, जिला साहू समाज संघ के जिला सारँगढ़-बिलाईगढ़ के प्रथम अध्यक्ष तोषराम साहू, डॉ परमानंद साहू, पूर्व सभापति मुद्रिका राय, सहकारी समिति बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सरसींवा अध्यक्ष पंकज चंद्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के जनपद सदस्य एवं महिला बालविकास विभाग के सभापति भागीरथी चंद्रा, सरपंच, पंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों के साथ ही साथ आम जनता एवं नागरिक गण सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।