गरियाबंद

गांव को स्वच्छ रखने ग्रामीण उतरे सफाई अभियान में
15-Sep-2023 8:57 PM
गांव को स्वच्छ रखने ग्रामीण उतरे सफाई अभियान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 15 सितंबर। जिला कलेक्टर आकाश छिकारा की पहल पर गांव को क्लीन विलेज बनाने हेतु जिला मुख्यालय से 13 कि.मी. दूर स्थित ग्राम फुलकर्रा के लगभग 300 ग्रामीणों ने एक दिन का श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया, एवं गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुये एक कदम स्वच्छता की ओर अपना कदम बढ़ाया  है। 

 गांवों को कलेक्टर ने जिले मे  गांवों को क्लीन विलेज के रुप मे विकसित करने कलेक्टर ने जिला समन्वयक परवेज हंफी (स्वच्छ भारत मिशन) को निर्देशित किये है, इसी कड़ी मे ब्लाक गरियाबंद से फुलकर्रा गांव को चिन्हित किये गये हैं। लगभग 2000 की आबादी वाले फुलकर्रा गांव अनेकता में एकता का भाव लिये सामाजिक कार्यों मे सदैव आगे रहती है। 02 अक्टूबर 2016 को गांव को खुले मे शौच से मुक्त कराने का संकल्प लेकर गांव को  खुले मे शौच से मुक्त कराया। स्कुल आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय एवं घरों में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण से लेकर रखरखाव कर गांव गली को स्वच्छ रखते हुये ओ.डी.एफ. प्लस घोषित हुआ।

गांव में स्वच्छता बनाये रखने एवं गांव का सर्वांगीण विकास के लिए सोच रखने वाले कुछ प्रबुद्धजनों ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सहित ग्राम प्रमुख मिलनराम कंवर, रुपसिंग ध्रुव, हरिराम देवांगन, टोमन कंवर, मुकेश यादव, डिगेन्द्र दीवान, जगतराम कंवर, बहुरसिंग कंवर, पतराम कंवर, निरंजन साहू, तुलाराम साहू, कौशिक देवांगन, धर्मेन्द्र कंवर, चुनेन देवांगन, कुशल देवांगन, हरिराम कंवर, सहित गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य निकलकर श्रमदान करने का गांव बैठक में  निर्णय कर  सामूहिक श्रमदान कर गांव मे स्वछच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान करते लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था, एवं ग्रामीणो ने पूर्व के क्रियाकलापों को याद भी किये, जब दशहरा दीवाली और अन्य पर्व पर सभी लोग मिलकर श्रमदान कर गांव मे सौहार्दपूर्ण वातावरण मे त्योहार मनाते थे। पंचायत सचिव ने श्रमदान में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में ग्राम फुलकर्रावासियों द्वारा उठाया  गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। अन्य ग्रामवासी भी अपने अपने ग्राम को स्वच्छ रखने का संकल्प लें और अपने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने में श्रमदान दें। ग्रामवासियों की इस कार्य में ग्राम पंचायत  से लेकर जनपद एवं जिला स्तर तक समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का भरपुर सहयोग मिल रहा है, और आगे मिलता रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news