महासमुन्द
नंदी बैल, पोला पिठोरा की पूजा-अर्चना
15-Sep-2023 9:02 PM

महासमुंद, 15 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला रामसागर पारा संकुल पटेवा में 14 सितंबर को पोला पर्व का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल पटेवा के समन्वयक राजू देवांगन ने नंदी बैल, पोला पिठोरा का पूजा अर्चना कर किया। बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चे भी अपने घरों से मिट्टी के नंदी बैल य पोला आदि बना कर लाए थे। उक्त अवसर पर शिक्षक कोमल दीवान य मुरलीधर निषाद शाला प्रबंधन समिति से ज्ञानचंद बारिक राजकुमार ठाकुर नागेंद्र ठाकुर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण निषाद आदि एवं शालेय विद्यार्थी उपस्थित थे।