महासमुन्द

अग्रवाल समाज पिथौरा के अनूप बने अध्यक्ष
15-Sep-2023 9:03 PM
अग्रवाल समाज पिथौरा के अनूप बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 15  सितंबर। अग्रवाल समाज पिथौरा का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें अनूप अग्रवाल अध्यक्ष एवं बजरंग अग्रवाल सचिव निर्वाचित हुए। चुनाव के बाद नव निर्वाचित  उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने 2 एकड़ भूमि समाज को दान में दी।

अग्रवाल समाज में सम्पन्न चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में दो वोटों हराकर विजय हासिल की, वहीं उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र अग्रवाल (मेडिकल), सचिव पद पर बजरंग अग्रवाल (वकील) तथा  कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल (राजू ) एवम सहसचिव पद पर अनिल अग्रवाल (टुकटुक) निर्वाचित हुए।

सभी विजयी प्रत्याशियों को भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने पुष्पाहार पहना कर शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया। अध्यक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी अनूप अग्रवाल  का उनके समर्थकों एवं मित्रों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष  शैलेंद्र अग्रवाल ने समाज को नया भवन बनाने 2 एकड़ बेशकीमती जमीन दान में देने की घोषणा की है। जिसकी सराहना अग्रवाल समाज सहित सर्वत्र हो रही है।

नवनिर्वाचित सचिव बजरंग अग्रवाल ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को साथ लेकर काम करेंगे तथा दान में प्राप्त भूमि पर एक सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news