बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 15 सितंबर। जिले में संचालित 15 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रिक्त 123 विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर चयन के लिए वाक -इन- इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को संविदा नियुक्ति जिले में गठित संचालन समिति द्वारा निर्धारित एक मुश्त मानदेय पर दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाक- इन -इंटरव्यू 20 सितम्बर से पं. चक्रपाणि शुक्ल बहुउद्देशीय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में शुरू होगा। पंजीयन प्रात: 9 से 11 बजे तक तथा दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार दोपहर 12 बजे से होगा। 20 सितम्बर को व्याख्याता सभी संवर्ग (हिंदी व संस्कृत विषय को छोडक़र), 22 सितम्बर को शिक्षक संवर्ग, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, 25 सितम्बर को सहायक शिक्षक संवर्ग, ग्रंथपाल, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, 26 सितम्बर को व्याख्याता हिंदी व संस्कृत, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला हेतु वॉक -इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।