दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 15 सितंबर। प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों में शुमार दंतेश्वरी मंदिर परिसर को उच्च स्तरीय स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मंदिर परिसर के निर्माण कार्यों का कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में निर्माणाधीन ज्योति कलश भवन, रिवर फ्रंट और कॉरिडोर सहित अन्य निर्माण कार्यों किए जा रहे है।इस दौरान कलेक्टर ने मन्दिर परिसर में पैदल घूमकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करते जल्द ही कार्य को पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यो से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि मंदिर की ऐतिहासिकता को बरकरार रखते हुए उसे नए स्वरूप दिए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम शिवनाथ बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।