बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 सितंबर। ग्राम पंचायत धुर्राबांधा गांधी चौक युवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भगवान की भव्य प्रतिमा बनाकर धूमधाम से पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापना किया गया।
सात दिनों तक बड़े उत्साह उमंग के साथ भजन कीर्तन कर पूजा किया साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम के विभिन्न स्थानों में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजली बुआई किया गया,सात दिनों तक हर रोज शाम को भोजली गीत गाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर खूब सेवा किया।
पोला त्यौहार के दिन बाजे गाजे के साथ बड़े ही उत्साह उमंग से गांधी चौक से भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति रख कर जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की और नाम के जयकारे लगाते हुए ग्राम में शोभायात्रा निकाल कर ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों होते हुए भोजली को निकाल कर शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान, कन्हैया वर्मा, रोहित वर्मा, तिहारू वर्मा, अशोक मुन्ना वर्मा, कामता वर्मा, कमलेश, सेवक, करण, रूबी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व गांधी चौक युवा समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।