बलौदा बाजार

नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आज
15-Sep-2023 9:54 PM
नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आज

बलौदाबाजार, 15 सितंबर। आयुष विभाग अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय डमरू द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय आयुष शिविर का आयोजन पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदाबाजार में 16 सितम्बर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

आयुष चिकित्सा पध्दतियों एवं उनके सिध्दांतो द्वारा बार-बार सर्दी, खांसी होना,नये पुराने वातरोग, उदररोग,अर्श, बवासीर, भगंदर, श्वासरोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, लकवा, पीलिया, पुराने टायफाईड,झिनझिनी वातरोग, गैस्टींग भूख न लगना, बाल झडऩा एवं पकना नींद नहीं आना आदि बीमारियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पध्दति द्वारा दिनचर्या, ऋतुचर्या, रात्रिचर्या योग व आसन आदि का पालन करके सेहत को बेहतर बनाने हेतु तथा विभिन्न नये व पुराने सभी बिमारियों की चिकित्सा हेतु नि:शुल्क चिकित्सा निदान परामर्श एवं औषधि वितरण की जायेगी।

शिविर में भाग लेने के लिए परिचय पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड साथ में लेकर आना अनिवार्य है। उक्त जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.एल.एस ध्रुव के द्वारा दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news