बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितंबर। सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक हुई।
जिला मुख्यालय बजरंग चौक स्थित महावीर देव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में 24 सितंबर को सरस्वती शिशु मंदिर कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले सनातन हिन्दू धर्माचार्य सम्मेलन के संबंध में जिले के सभी प्रखंडों भाटापारा बलौदाबाजार कसडोल पलारी सिमगा के धर्माचायों एवं पुजारी पुरोहित कथावाचक गुरू बैगा गुनिया पंडों संतों की बैठक आहुत की गई।
बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिलामंत्री राजेश केशरवानी धर्माचार्य जिला प्रमुख पंकज शुक्ला धर्माचार्य सह जिला प्रमुख कथावाचक भोला महाराज सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल समरसता प्रमुख विनय गुप्ता तिलेश शर्मा पुणेश्वर तिवारी हरीश शर्मा कुलेश्वर शर्मा चित्रकांत तिवारी पलारी प्रखंड संयोजक द्वारिका साहू बलौदाबाजार प्रखंड संयोजक विनय धीवर, लोकनाथ,माधव शर्मा अश्वनी टंडन आदि उपस्थित रहे।