बलौदा बाजार

पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीणों पर गिरी गाज, एक मौत, 5 जख्मी
15-Sep-2023 10:29 PM
पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीणों पर गिरी गाज, एक मौत, 5 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 सितंबर। जिले के कसडोल विकासखंड के कसौंदी में पेड़ के नीचे बैठे 6 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें इलाज के दौरान एक की मौत की खबर है, वहीं पांच घायलों का इलाज कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।

कल सोनाखान क्षेत्र के गांव कसौंदी में कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। खराब मौसम को देखते हुए ग्राम के अन्य लोगों द्वारा इन्हें पेड़ से तत्काल हट जाने के लिए सूचित भी किया गया, लेकिन वह लोग नहीं माने तथा पेड़ के नीचे ही बैठे रहे।

अचानक मौसम खराब हुआ और जिस पेड़ के नीचे यह लोग बैठे थे, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में  रामायण ठाकुर पिता पंचराम ठाकुर उम्र 36 वर्ष, बसंत साहू पिता सत्यनारायण साहू उम्र 26 वर्ष, जगसाय साहू पिता रामलाल साहू उम्र 46 वर्ष,  धनऊ पिता मालिक राम साहू उम्र 58 वर्ष,  दुखू कोंध पिता भारत कोंध उम्र 45 वर्ष, निर्मल साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसौंदी शामिल हंै।

इसी बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस चौकी सोनाखान से प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटील, प्रधान रक्षक संतोष टंडन एवं आरक्षक तिलक सिदार का पुलिस बल तत्काल ग्राम कसौंदी मौके पर पहुंचे। उस वक्त सभी घायल पेड़ के नीचे ही अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।  सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news