बलौदा बाजार

काम में लापरवाही, चार तहसीलदारों को नोटिस
15-Sep-2023 10:31 PM
काम में लापरवाही, चार तहसीलदारों को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 सितंबर। संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय-सीमा के तहत विभागीय कार्यों की कामकाज की समीक्षा की।

 बैठक में उन्होंने कसडोल क्षेत्र के ग्राम अवराई, बल्दाकछार सहित अन्य ग्राम पंचायतों में जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के ग्रामीण निवासरत हैं, वहां पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने के निर्देश सीएचएमओ डॉ. महिस्वर को दिए है। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों को भी समन्वय बनाकर कार्य करने कहा है। इसके साथ ही जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के शिकायत प्राप्त हुई जिस पर कलेक्टर ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राजस्व अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की एवं ऐेसे आवेदनो को समय सीमा के भीतर निराकरण करने कहा गया है। उन्होनें बैठक में आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में लेट लतिफी पर भी नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने दो टूक कहा कि आरबीसी 6-4 प्रकरणों से संबंधित आवेदन 48 घण्टे के भीतर ही मिलनी चाहिए। इससे आवेदक को शीघ्र आर्थिक मदद मिल सके। कलेक्टर ने आज काम में लापरवाही एवं प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर नहीं करने पर चार तहसीलदारों को कारण बताओं नाटिस जारी करते हुए कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी है। चार तहसीलदारों में बलौदाबाजार के तहसीलदार राजू पटेल, भाटापारा तहसीलदार पेखन टोण्ड्रे, लवन तहसीलदार निवेश कोरैटी एवं सण्डी प्रभारी तहसीलदार पंकज बघेल शामिल है।

 उन्होंने बैठक में रीपा, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, बेरोजगारी भत्ता, पौनी पसारी, जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है।

बैठक में अपर कलेक्टर बी सी एक्का, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सभी एसडीएम,जनपद सीईओ,सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news