बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 सितंबर। ग्राम मुंडा इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने के चलते खेत सूखने लगे थे और धान की फसलो में पीलापन होना प्रारंभ हो गया था। बारिश नहीं होने व खेतों में पडने लगी दरारों से किसान चिंतित एवं मायूस थे। किसानों की मांग पर गंगरेल बांध से पानी छोड़ा गया।
क्षेत्र के ग्राम रसेड़ी, रसेड़ा, मेढ खपरी, सोनड़ीह, डमरू नयापारा, भद्रा ,अमलकुंडा, ताराशिव, टोनाटार, मिरगी नवागांव, खम्हरिया, टोपा गोढ़ी, सहित अंतिम छोर तक किसानों के खेतों में पानी पहुंच रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई नहरो के माध्यम से किसानों को पानी दिया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र कुमार सिरमौर, अनुविभागीय अधिकारी ए के नागपुरे, उप अभियंता आरबी सिंग, सिंचाई निरीक्षक धनेश्वर निर्मलकर के प्रयास से एवं लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम किया गया। अंतिम छोर तक खेतों में पानी पहुंचने से किसानों को राहत मिली है।