बस्तर

बिना दस्तावेज के परिवहन कर रहे ओडिशा के दो पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 सितंबर। आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर पुलिस काफी सख्त होते हुए लगातार चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ओडिशा की वाहन से 8 लाख रुपए बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में युवकों से पैसे के संबंध में दस्तावेज भी मांगे, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पुलिस ने उन पैसों को जब्त कर लिया है।
मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए थाना नगरनार अंतर्गत फारेस्ट नाका धनपुंजी में 15 सितंबर के रात्रि में ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रही वाहनों को चेक किया गया जा रहा था।
चेकिंग दौरान कार क्रमांक ओडी 30 ई 5411 को चेक करने पर वाहन के अंदर बैग में भरा नगदी कुल आठ लाख रूपये मिला। मौके पर भगवान नायक (50) ग्राम बालीमेला न्यू बस स्टैण्ड बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिशा व मंगला खोडाला (33) ग्राम बालीमेला न्यू बस स्टैण्ड बालीमेला थाना ओरकेल जिला मलकानगिरी ओडिशा के द्वारा रकम के बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर नगदी रकम को किसी अपराध से संबध होने के संदेह पर रकम को मौके पर ही धारा 102 जाफौ के तहत पैसे जब्त कर युवकों के खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।