रायगढ़

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने निकाली रैली
16-Sep-2023 4:44 PM
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने निकाली रैली

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन  


'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायगढ़, 16 सितंबर। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रायगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलनरत हैं लिहाजा शुक्रवार को नगर निगम प्लेसमेंट कर्मचारियों ने रामलीला मैदान से होकर कलेक्टोरेट तक विशाल रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


सौंपे गए ज्ञापन में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहा है कि 14 नगर पालिक निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 113 नगर पंचायतों कुल 170 नगरीय निकायों में कार्यरत समस्त प्लेरमेंट कर्मचारियों का संगठन है और अपने सदस्यों के हित के लिए 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत वर्षो से वे निरंतर संघर्षरत है।कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिन में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। जिसमें अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिग बंद करने की बात कही गई थी। यहां तक कि सरकार ने घोषणा की कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा हम इस वचन से हम काफी आशान्वित थे। परन्तु सरकार के लगभग 04 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित करने हेतु सरकार किसी प्रकार का पहल नही कर रही है। इससे 170 नगरीय निकायों के समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी परिवार में काफी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। इसलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों के उपरोक्तानुसार मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान करें।


महासंघ की तीन सूत्रीय मांग इस प्रकार है - समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट, ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जाए। नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाए। नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कम को सेवा से पृथक न किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news