रायगढ़

पीओपी मूर्तियां, धार्मिक गानों व पूजन सामग्री में हिंदू देवी देवताओं के चित्र पर प्रतिबंध की मांग
16-Sep-2023 4:46 PM
पीओपी मूर्तियां, धार्मिक गानों व पूजन सामग्री में हिंदू देवी देवताओं के चित्र पर प्रतिबंध की मांग

 अभा. हिंदू महासभा ने सौंपा ज्ञापन


'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायगढ़, 16 सितंबर। गणेश चतुर्थी विश्वकर्मा पूजा और अन्य धार्मिक आयोजनों में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां के उपयोग, पूजा पंडालों में फिल्मी गाने बजाने, पूजन सामग्री आदि में हिंदू देवी देवताओं के चित्र होने जैसे मुद्दों पर प्रतिबंध लगाने अखिल भारत हिंदू महासभा युवा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


सौंपे गए ज्ञापन में उनका कहना है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों, पूजन सामग्रियों को उपयोग के बाद इन्हें कचरे में नाली में फेंक दिया जाता है जिससे ना केवल देवी देवताओं का अपमान होता है जो हमारे हिंदू परंपरा के खिलाफ है बल्कि प्रदूषण भी फैलता है,इसके अलावा धार्मिक आयोजनों में पंडालों में अश्लील गाने बजाने पर भी रोक लगाने की मांग की है।


विश्वकर्मा पूजा और गणेश पूजा में भारी मात्रा में बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बिकती है जो की जल में ठीक तरह विलय नहीं हो पाती जिससे जल प्रदूषण का खतरा होता है। साथ ही साथ हिंदू देवी देवता की मूर्ति जल में ठीक से विसर्जन नहीं हो पाती और किनारे पर आकर टुकड़े-टुकड़े के रूप में एकत्रित हो जाती है, और कई दिनों तक पड़ी रहती हैं जोकि सनातन धर्म के अनुसार शुभ नहीं है। सनातनियों की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है साथ ही साथ पंडालों और विसर्जन में फिल्मी गाना बजाया जाता है, जिससे फूहड़ता का प्रचार हो रहा है और भक्ति के माहोल को बिगाड़ा जा रहा है। 


पूजन सामग्री में चाहे अगरबती हो चाहे धूप बत्ती चाहे हवन सामग्री या कोई भी पूजन सामग्री का पैकेट जिसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्र हो उस भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि व्यवहार में आने के बाद वह डब्बा कचरे में नाली में पड़े रहता है, जिससे हम सनातनी देवी देवताओं का अपमान होता है, जो की उचित नहीं है इसका हिंदू महासभा कड़ा विरोध करता है। अत: आप इस पर छापामार उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news