बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 16 सितंबर। इक्कीस अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। मुख्यमंत्री का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने तूता पहुंचा था, इसके बाद हड़ताल खत्म की। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सीएचसी के कर्मचारी-अधिकारी के हड़ताल में जाने से कार्य प्रभावित हो रहा था। शासन ने जिले के 273 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त और निलंबित कर दिया था।
जिला अस्पताल के डॉ. रोशन देवांगन ने बताया कि जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार के डॉक्टरों ने भी 14 सितंबर से ओपीडी तथा आपातकालीन सेवा पूर्णत: बंद कर स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल में शामिल होने जिला चिकित्साधिकारी को दो दिन पहले ही सूचना दे दी थी। इन डॉक्टरों के भी हड़ताल में शामिल हो जाने की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर और भी बुरा असर पड़ता। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन इस बात को लेकर दो दिन से काफी परेशान भी दिखे मगर अब हड़ताल खत्म हो जाने की खबर से उन सभी ने राहत की सांस ली है।