दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 16 सितंबर। दंतेवाड़ा शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में को हिंदी विभाग के द्वारा हमारे मातृभाषा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर. के. हिरकने द्वारा कार्यक्रम में मां सरस्वती के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
डॉ. हिरकने ने अपने उद्बोधन में हिंदी के प्रचार- प्रसार में किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा को प्राथमिकता देना चाहिए और विशिष्ट अतिथि डॉ के. एम. प्रसाद ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. राजीव पाणिग्रही ने क्षेत्रीय भाषाओं को एक साथ लेकर हिंदी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया, डॉ भारती यजुर्वेदी ने हिंदी भाषा के गौरवशाली परंपरा के बारे में बताया। हिन्दी दिवस के दौरान हिंदी मौलिक कविता पाठ, गीत, भाषण का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ शिखा सरकार, डॉ रत्नबाला मोहंती, डॉ दिनेश लहरी, श्री गीतेश्वर साहू श्वेता त्रिपाठी, लवली पदामी, मोनिका बघेल, हरीश मंडावी, सीता सिन्हा एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे ।