बेमेतरा

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ मनाया पोरा तिहार, सुख समृद्धि की कामना
16-Sep-2023 8:34 PM
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ मनाया पोरा तिहार, सुख समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ग्राम मटका में किसान भाइयों के साथ पोरा तिहार मनाया। मिट्टी के बने बैल जोड़े एवं जाता -पोरा की पूजा की गई। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए। बेमेतरावासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

उन्होंने कहा है कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा है। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि पोला के अवसर पर बैलों को औषधि युक्त गेहूं आटे की लोंदी खिलाकर उसकी पूजा अर्चना की जाती है। किसान भाई महामारी से रक्षा की प्रार्थना करते हैं। इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है। यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन के संरक्षण का महत्व बताता है। पोरा कार्यक्रम में जिला मंत्री जितेन्द्र यदु, प्रबल ठाकुर, सचिन ठाकुर, शत्रुहन यदु, संजय साहू, द्वारिका ध्रुव, अविनाश साहू, ओमप्रकाश साहू, शोभा साहू, टिकेश्वर साहू, मुन्ना यदु, तीरथ साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news