बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर को बदलेगी जोगी कांग्रेस-अमित
16-Sep-2023 8:49 PM
छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर को बदलेगी जोगी कांग्रेस-अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 सितंबर। क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के द्वारा के आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के सेजबहार क्षेत्र में आज परिवर्तन संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी का फूल फटाके के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

अमित जोगी ने कहा मेरे पिता स्व.अजीत जोगी की मृत्यु तीन साल पहले हुई है पर  लोगों को दिलों में आज भी जोगी जिंदा है । उनके मृत्यु के बाद विरोधी कहते है मैं अनाथ हो गया पर पिता हमेशा कहते है जिसके सिर पर छत्तीसगढ़ के सवा तीन करोड़ लोगों का गए हाथ वो कभी अनाथ नहीं हो सकता। मेरे पास धन दौलत नहीं है मेरी असली ताकत छत्तीसगढ़ की जनता का मया, प्यार और आशीर्वाद जिनके दम पर हम सरकार बनाएंगे। 15 भाजपा के दारू वाले बाबा और 5 साल दारू वाले कका दोनों ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया। कांग्रेस ने गंगा जल हाथ  में लेकर कसम खाए थे, प्रदेश में शराब बंदी करने का वादा किए थे, शराब बंदी नहीं किया शराब के दाम,  ब्रांड और  समय बढ़ा दिए। लॉक डाउन दिल्ली में राशन की होम डीलवरी हुई पर छत्तीसगढ़ में शराब की होम डीलवरी की गई , 15 सौ रुपया मासिक पेंशन नहीं दिया,  बिजली हाफ नहीं किया,  हमारा कोयला, हमारा पानी, हमारा बिजली, पर दुसरे राज्य में बिजली बेचकर दूसरे के घरों को रोशन कर रहे है। ग्रामीण को नहीं मिला आवास ,युवाओं को नहीं मिला रोजगार, बेरोजगारी भत्ता ऊंट के मुंह में जीरा बराबर, चपरासी लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार लिप्त है। चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार।

उन्होंने कहा जनता कांग्रेस देश की पहली इसी पार्टी है जो भाजपा और कांग्रेस की तरह घोषणा पत्र नहीं देगी बल्कि जनता को शपथ पत्र देगी छत्तीसगढ की तकदीर और तस्वीर जोगी कांग्रेस बदलेगी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच छत्तीसगढ़ को लूटने का, वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार का प्रतियोगिता चल रहा है। मैं कोई नेता नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का बेटा हूं।  भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया तो धोखा मिला अब मुझे मौका दो दस कदम गरीबी को कर दूंगा खत्म।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष संदीप यदु, मनोज बंजारे, सतनामी समाज के धर्म गुरु मनहरण दास, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, महामंत्री महेश देवांगन और मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, निलेश चौहान  ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन पार्टी के उपाध्यक्ष उदय चरण बंजारे ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के जिला अध्यक्ष संदीप यदु, मनोज बंजारे, संजू धृतलहरे, हरीश कोठारी, भगत हरबंश, सुजीत डहरिया, खिरदास जांगड़े, विवेक कुमार, नावेद कुरैशी, दीनदयाल कुर्रे, युवराज कुर्रे, वेगराग कोशले, प्रेम साहू, पीतांबर जांगड़े, तारण साहू, शीतकरण महलावार, डोमन देशलहरे, सुखरतन, रमेश गोयल, राजपति कुर्रे सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news