गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 सितंबर। नगर निषाद भवन वार्ड नंबर 2 और 14 में अतिरिक्त सभा भवन निर्माण हेतु विधायक मद से 10-10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता नपा अध्यक्ष धनराज मध्ययनी मौजूद थे।
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, जिला कांग्रेस सचिव जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका सभापति संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई, लोकिन अर्जुन साहू, रूमेश्वरी फागु देवांगन, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, राम यादव, शहीद रजा, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, कांग्रेस महामंत्री राजा चावला के अलावा निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना निषाद, सुनील निषाद, भुवनेश्वर निषाद, कृष्णा निषाद, कैलाश निषाद, माखन निषाद, शिव निषाद, निषाद लाल, रामलाल निषाद, सात पाली अध्यक्ष राम रतन निषाद, सुखदेव निषाद, इंद्रमणि निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, दयाराम निषाद, राजा राम निषाद, नागेंद्र निषाद, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।