बलौदा बाजार

भाटापारा, 17 सितंबर। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत दौरेगा व कुलीपोटा में भोजली विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश अग्रवाल (सदस्य निगम मंडल) ने शामिल होकर भोजली की पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजली बुआई किया गया जिसे पोरा तिहार के दिन जयकारे लगाते हुए ग्राम में शोभायात्रा निकाल कर ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों होते हुए, ढोल बजाते और नाचते गाते हुए विभिन्न स्थानों से भोजली को निकाल कर शोभायात्रा के साथ शामिल करते हुए। ग्राम के तालाब में विधि विधान से भोजली दाई को नम आंखों से विदाई दी।
सतीश अग्रवाल ने ग्रामीणों को पोरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान, भूवन सिंह ठाकुर, मनीष पंजवानी नगर पालिका परिषद भाटापारा एल्डरमैन,अभय ठाकुर, केदार मिश्रा, रसपाल निषाद, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।