बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता'
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। चरौदा का नवीन प्राथमिक शाला परिसर में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है। बच्चों को स्कूल के कमरों तक पहुंचने के लिए लबालब पानी से होकर जाना पड़ता है।
गांव के ग्रामीण परस देवांगन, डॉ. राजेन्द्र निषाद, सीताराम साहू, बृजलाल साहू वरिष्ठ पटेल, विजय ध्रुव, भागसिंग जायसवाल, लालाराम जायसवाल, मनीराम यादव, महावीर साहू, रामकुमार साहू, शशि महिलांग, ललिता जायसवाल, सोहन साहू ने बताया कि इस स्कूल की हालत काफी जर्जर है, ऊपर से स्कूल के मैदान में बारिश का पानी भरा हुआ है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने तथा मैदान का समतलीकरण नहीं होने की वजह से स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराकर स्कूल की बाउॅंड्रीवाल एवं मैदान के समतलीकरण की मांग कर चुके हंै, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मैदान का समतलीकरण नहीं होने की वजह से मैदान में घास फूंस उग आए है, तथा बारिश का पानी भी भरा हुआ है। बरसात के दिनों में सांप बिच्छू के काटने के भय बच्चों में बना रहता है। स्कूल के चारों तरफ अहाता निर्माण नहीं होने की वजह से आवारा मवेशी मैदान में विचरण करते रहते है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच चरणदास कोशले का कहना है कि रेत खनन प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी इस गांव की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। चरौदा के नवीन प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण एवं मैदान समतलीकरण नहीं होने के चलते बारिश का पानी जमा हो जा रहा है, स्कूली बच्चें परेशान है। प्रशासन से मांग करते करते थक गए है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।