बलौदा बाजार

20 महीने में बननी थी सडक़, 3 साल बाद भी अधूरी, रोज लग रहा जाम
17-Sep-2023 8:15 PM
20 महीने में बननी थी सडक़, 3 साल बाद भी अधूरी, रोज लग रहा जाम

कछुआ गति से हो रहा निपनिया लटुवा बलौदा बाजार सडक़ का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बलौदाबाजार, 17 सितंबर। बीस महीने में बनने वाली सडक़ 3 वर्ष बाद भी अधूरी है। निपनिया लटुवा बलौदाबाजार सडक़ का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोग हलाकान हैं।

 नगर से लटुवा रोड की सडक़ बीते कई दिनों से अधूरी पड़ी है तथा ठेकेदार द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। ऐसे में बीते दो दिनों की बारिश में इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। तीजा त्यौहार तथा इस मार्ग से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले लोगों को अधूरी सडक़ की वजह से हलकान होना पड़ रहा है तथा सडक़ पर प्रतिदिन लंबा जाम लग रहा।

 विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन, कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते राज्य सरकार के समय धरना प्रदर्शन तथा बीते कई वर्षों की मांग के बाद निपनिया लटुवा बलौदाबाजार सडक़ का उन्नयन तथा पूर्ण निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

 29.674 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण 73.01 करोड रुपए से एटीपी द्वारा कराया जा रहा है। विभागीय निविदा के बाद श्री कृष्ण बर्बरीक जेबी ठेकेदार को विभाग द्वारा 11 सितंबर 2020 को कार्य आदेश प्रदान किया गया है। इस कार्य आदेश के अनुसार ठेकेदार को कल 20 माह में सडक़ निर्माण को पूर्ण करना था।

वर्तमान में नगर के भीतर पुराना बस स्टैंड से लेकर लटुवा रोड तालाब तक लगभग 1 किलोमीटर की सडक़ का पेज बीते कई माह से अधूरा पड़ा है। एक डेढ़ माह पूर्व ठेकेदार द्वारा सडक़ के एक ओर का सीसी रोड का निर्माण कराया गया है परंतु दूसरी ओर केवल गहरा गड्ढा छोड़ दिया गया है।

बारिश होते ही लगता है जाम 
बलौदाबाजार समेत आसपास के इलाकों में बुधवार रात से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, गुरुवार सुबह बारिश के बाद सडक़ के अधूरे पेज में पानी भर गया था जिसकी वजह से लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधूरा पेज का निर्माण न होने से गुरुवार तथा शुक्रवार को सडक़ में दिन में कई बार जाम लग रहा। जाम में फंसे लोग सडक़ के अधूरे निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नजर आए। 

तीजा त्यौहार की वजह से इन दिनों प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों में महिलाएं खरीदी के लिए बलौदाबाजार आ रही है। इनके सडक़ की दुर्दशा की वजह से परेशान होना पड़ रहा है।

 एक आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन इस मार्ग से एक से डेढ़ हजार लोगों की आवाजाही रहती है, बावजूद इसके सडक़ के अधूरे पेज के जल निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिया जाना समझ से परे हैं।

फाइल देखना पड़ेगा -ईई
निपनिया लटुवा बलौदाबाजार सडक़ के सुस्त गति से हो रहे निर्माण के संबंध में एडीबी के परियोजना प्रबंधक कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार आर के गौड़ ने मोबाइल पर चर्चा में बताया कि वह फिलहाल बाहर हैं। ठेकेदार द्वारा सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है सडक़ निर्माण के लिए निर्धारित समय से कितनी देरी हुई है तथा इसकी क्या वजह है यह वे विभागीय फाइल देखकर ही बता सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news