बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 सितंबर। बिरोदा में अयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख, सीसी रोड़, नाली निर्माण एवं पचरी निर्माण कार्य 13 लाख रुपए का लोकार्पण, शिव मंदिर परिसर में सीसी रोड निर्माण 05 लाख रुपए का भूमिपूजन किया ।
इस अवसर पर विधायक उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बिरोदा में साहू समाज का सामुदायिक भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में प्रदेश सरकार काम रह रही है। साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है । साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । पूर्व में समाज की ओर से भवन निर्माण की मांग रखी गई थी । तत्काल विधायक निधि से भवन के लिए 05 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किया था । बढिय़ा भवन बनकर तैयार है । जिसका हम सभी ने मिलकर आज लोकार्पण किए हैं।
पुल निर्माण की बहु प्रतीक्षित मांग बजट में शामिल
विधायक ने कहा कि वर्षो पुरानी बहु प्रतीक्षित मांग तितुरघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग थी । शिवनाथ नदी तितुराघाट में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य बजट में शामिल हो चुका है । बहुत जल्द इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हो जाएगा । जिससे पुल निर्माण होने से इसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।
इस अवसर पर सरस्वती रात्रे, रामेश्वर देवांगन, सूर्यप्रकाश शर्मा, जितेंद्र साहू, धनराज बंजारे, तुम्मन साहू , शालिनी अरुण नोरके , उदय साहू , उपस्थित थे।