बलौदा बाजार

ग्रामीणों की मांग के बावजूद अस्पताल का जीर्णोंद्धार नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 सितंबर। गुरुवार-शुक्रवार को रात हुई मूसलाधार बारिश के चौथे ग्राम रिसदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बारिश का पानी भर जाने से हजारों रूपयों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री भी कर खराब हो गई। सुबह अस्पताल पहुंचे स्टाफ द्वारा किसी तरह पानी निकालने की व्यवस्था की गई, परंतु अस्पताल के फ्लोर में पानी का रिसाव की वजह से यहां पदस्थ चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को टीन शेड के नीचे बैठकर मरीजों की जांच करना पड़ा।
प्रत्येक वर्ष बारिश के दौरान यही स्थिति निर्मित होती है, परंतु ग्रामीणों की मांग के बावजूद इस अस्पताल का जीर्णोद्धार नहीं हो रहा है, जिसका खामियाजा मरीजों एवं ग्रामीणों को भोगना पड़ता है।
यह केंद्र अपने बेहतर चिकित्सा की स्टाफ एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्र में पहचाना जाता है, इसके चलते कई अवसरों पर वैलनेस सेंटर को पुरस्कृत भी किया जा चुका है। वर्ष 1996-97 में निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भवन अब जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। अक्सर तेज बारिश के दौरान पानी के निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के छोटे वेलनेस सेंटर में पानी भर जाता है। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या अस्पताल भवन के पीछे स्थित तालाब है अत्यधिक बारिश के दौरान तालाब का पानी अस्पताल की फर्श व दीवार के नीचे के भाग से रिसता रहता है जिसके चलते यहां पानी भर जाता है और फर्श भी गीला रहता है। कार्यरत स्टाफ के अलावा मरीजों को असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है।
33 ग्रामों के लोग होते हैं लाभान्वित
ग्राम रिसदा में ही न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र स्थित है जिसके चलते बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य के अलावा आसपास के तीन दर्जन ग्रामों के लोग भी इलाज हेतु यहां पहुंचते हैं। यहां प्रतिदिन ओपीडी की संख्या 40 से 50 रहती है। इसके अलावा आवश्यकता पडऩे पर मरीज को भर्ती कर इलाज भी यहां किया जाता है। यहां प्रत्येक माह 40 से 50 महिलाओं का प्रसव भी कराया जाता है। जो निर्धारित लक्ष्य से करीब चार गुना है कितना अधिक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय उच्च अधिकारी नवीन भवन निर्माण के प्रति उदासीन बने हुए हैं। इसके चलते बारिश के दिनों में मरीज को सामान्य रोगों के जांच हेतु भी जिला अस्पताल में जाने मजबूर होना पड़ता है।
सभी कमरों में भर रहा 2 फीट पानी
बारिश की वजह से यहां स्थित लगभग सभी कमरों में 2 फीट पानी भर गया जिसके चलते कंप्यूटर का सीपीयू यूपीएस नीचे रखे दस्तावेज वह अन्य आवश्यक सामग्री पानी से भीग गए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत रिसदा द्वारा इस स्वास्थ्य केंद्र के महत्वपूर्ण को देखते हुए गांव में स्थित सब स्टेशन के पास करीब 25 से 30 डिसमिल भूमि अस्पताल भवन निर्माण हेतु दिए जाने का प्रस्ताव भी पारित कर किया जा चुका है, जो स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है।
बजट में निर्माण का प्रस्ताव गया है -सीएमएचओ
रिसदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 फीट पानी भर जाने एवं मरीज के इलाज में स्वास्थ्य अमले को हो रही परेशानी के संबंध में जब सीएमएचओ एमपी महेश्वर को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि आपात की बारिश में ऐसा होता है। मेरे घर में ही घुटनों तक पानी भर गया है जब उनका ध्यान मरीजों को हो रही आज सुविधा एवं ग्राम पंचायत के प्रस्ताव की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा की फिक्र न करें। बजट में निर्माण का प्रस्ताव गया है 2025 में भवन बन जाएगा।