दन्तेवाड़ा

बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 सितंबर। रविवार की सुबह करीब 5 बजे धुरवा समाज के लोगों द्वारा बचेली सीआईएसएफ चेकपोस्ट पर धरना प्रदर्शन करने के कारण चेकपोस्ट घंटों बाधित रहा। सुबह समाज के लोगों द्वारा चेकपोस्ट पर धरना प्रदर्शन करने से प्रवेश द्वार से लेकर कमेली तक गाडिय़ों की लंबी लाईन लगी रही। कई बार समझने के बाद भी प्रदर्शनकारी हट नहीं रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बलपूर्वक इस प्रदर्शन समाप्त कराया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष 17 सिंतबर को एनएमडीसी बचेली परियोजना में विश्वकर्मा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। आम तौर पर परियोजना के खनन एवं प्लांट क्षेत्रों में आम लोगों के जाने की मनाही होती है, लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रबंधन द्वारा जाने का मौका सभी को देती है।
वहीं इस प्रदर्शन के कारण पर्यटकों को परियोजना क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं मिलने से लोग काफी आक्रोशित व परेशान थे और लगातार की वाहनों की लंबी कतार लगती जा रही थी। कई बार समझने के बाद भी प्रदर्शनकारी हट नहीं रहे थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बलपूर्वक इस प्रदर्शन समाप्त कराया।
इस धरने की जिम्मेदारी धुरवा समाज ने ली, जबकि बाकि आदिवासी संगठन व समाज के लोगों ने इस धरना प्रदर्शन का बहिष्कार किया। जानकारी के अनुसार स्थानीय मुद्दों को लेकर एनएमडीसी के खिलाफ यह प्रदर्शन किया गया था, लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन इस तरह के प्रदर्शन से लोग नाराज दिखे।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग, छग के अन्य जिलों एवं पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस दिन आते हंै। भारी भीड़ रहती है।