गरियाबंद

मुस्लिम समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 84 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
18-Sep-2023 3:43 PM
मुस्लिम समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 84 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। मुस्लिम समाज हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान शिविर लगा कर करीब 84 यूनिट रक्त रेड क्रॉस ब्लड बैंक में जमा कराया ताकि जरूरत मंद लोगों को समय पर ब्लड की जरूरत पूरी हो सके। इसके पहले भी मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न समाज सेवा के कार्य किये जाते रहे हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन मुस्लिम समाज की सीरतुन्नबी कमेटी ने किया है।

सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी अरशद चांगल ने बताया कि हमारी कमेटी रक्तदान शिविर के अलावा गरीबों असहाय लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम बना रखी है और हमारा समाज व कमेटी समय समय पर लोगों की जरूरत के हिसाब से मदद करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगें।

उन्होंने बताया कि रक्तदान सिर्फ रक्तदान नही होता बल्कि सही मायने में इसे जीवन दान कहना चाहिए। इस शिविर में कमेटी के सदस्य अतहर रिजवी, हाजी मुस्ताक ढेबर, हाजी गुलाम मुस्तफा, हमीद खत्री, हाजी हनीफ अशरफी, मो हामिद खत्री, इकबाल वारसी, मो रहीम खोकर, मो कलाम खत्री, मकसूद सुलड़ा, मो जुनेद सोलंकी, सकील सोलंकी, मो अशरफ खत्री, हाजी इस्माइल चौहान, अजहर रिजवी, रिजवान खोखर, रज़ा भाटी, मो अशरफ खत्री, मो निजाम, मो याकूब सोलंकी, अकबर सोलंकी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर रक्दान किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news