महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 सितंबर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा सीएम भूपेश बघेल को शपथपत्र देकर बयान देने पर कांग्रेस नेत्री और नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने पलटवार करतेहुे कहा है कि जनता को सीएम भूपेश बघेल की बातों पर पूरा भरोसा है। अगर भरोसा नहीं है तो भाजपा नेताओं की बातों पर। इसलिए तो 15 सालों से सत्ता में रहने वाली भाजपा आज छग में अर्श से फर्श पर आ गई है। पार्टी के कभी 50 विधायक थे जो आज मुश्किल से 14 रह गए हैं। ये भाजपा के झूठी बयानबाजी और चुनावी घोषणाओं की देन है।
उन्होंने कहा है कि सत्ता में रहते हुए भाजपा ने ही घोषणा की थी कि किसानों को बोनस देंगे। उनका एक.एक दाना धान खरीदेंगे। 15 साल में न ठीक से किसानों को बोनस दे पाई और न धान खरीदी की मात्रा को 14 किवंटल से ज्यादा बढ़ा पाई। बेरोजगारों को 500 रुपए भत्ता देने की शुरुआत की और अचानक बंद कर दिया। मोबाइल वितरण के नाम पर सरकार ने भ्रष्टाचार किया। इसलिए जनता ने अपना भरोसा कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जताया और भूपेश बघेल ने जनता के उस विश्वास को कायम भी रखा है।
श्रीमती महिलांग ने कहा कि सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की,उन्हें नियमित रूप से बोनस दिया। समर्थन मूल्य में वृद्धि की। बेरोजगारों को 25 सौ रुपए से भत्ते की शुरुआत की कर दी है। इस बार सरकार किसानों से 15 की जगह 20 किंवटल धान खरीदेगी और समर्थन मूल्य 2000 हजार की जगह 2300 सौ रुपए कर दी है। श्रीमती महिलांग ने सरोज पांडेय से कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल की बजाए बयान देने के लिए भाजपा के नेताओं को शपथपत्र देकर बयानबाजी करने की नसीहत दें। क्योंकि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।